छिन्दवाड़ा पंचमढ़ी सड़क मार्ग पर, अथवा छिंदवाड़ा पिपरिया भोपाल सड़क मार्ग पर, तामिया के आगे ग्राम देलाखारी स्थित है।
देलाखारी, छिंदवाड़ा से 74 किलोमीटर दूर स्थित है। देलाखारी से थोड़ा ही आगे दाहिनी ओर पूर्व दिशा में, देलाखारी से लगभग 10 किलोमीटर दूर, घने वनक्षेत्र में झिंगरिया जलप्रपात स्थित है।
जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा से लगभग 85 कि.मी. दूर झिंगरिया के पहाड़ी जंगलों में स्थित झिंगरिया जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 25 फीट है। जुलाई से जनवरी तक झिंगरिया जलप्रपात की जलधारा वेगपूर्ण रहती है।
जिससे नीचे गहरा कुंड बन गया है। माह जनवरी तक प्रपात की धारा निरंतर गिरती रहती है। झिंगरिया जलप्रपात को देखने आसपास के ग्रामीण व तामिया से लोग प्राकृतिक दृश्य का आनंद उठाने एवं पिकनिक मनाने निरंतर आते रहते हैंं।
नये वर्ष की शुरुआत में झिंगरिया जलप्रपात पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रहती है।
दीपावली के बाद झिंगरिया जलप्रपात स्थल पर एक मढ़ई मेला भी लगता है। मेले मेंं आसपास गांव के एवं पातालकोट क्षेत्र के ग्रामीण भी भाग लेते हैं।
प्राकृतिक दृश्यों के साथ साथ मढ़ई मेले का भी आनंद उठाते हैं। मढ़ई मेले मेंं अहीरी नृत्य का आनंद भी कुछ अलग ही रहता है।
देलाखारी से झिंगरिया जलप्रपात तक प्रधानमंत्री सड़क बन जाने से आवागमन सुगम्य हो गया है। दो पहिया वाहन और चौपहिया वाहन सरलता से झिंगरिया जलप्रपात के मुहाने तक पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
देलाखारी से झिंगरिया जलप्रपात तक सड़क मार्ग के दोनों ओर घना वनक्षेत्र मन को उल्लास एवं उत्साह से भर देता है। प्राकृतिक दृश्य मन को मोह लेता है।
महादेव पचमढ़ी अथवा नागद्वारी की यात्रा करने वालों के लिये या पातालकोट का भ्रमण करने वालों के लिए, यात्रा मार्ग का यह एक अच्छा पर्यटन स्थल है।
विडियो :
यह भी पढ़ें-
1 टिप्पणियाँ
Thanks for providing information of such a nice place
जवाब देंहटाएं